आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने कुटानी रोड पर पावर हाउस के नजदीक एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रितिक उर्फ जोनी पुत्र धर्मपाल निवासी वाल्मीकि बस्ती नजदीक भीम गोडा मंदिर पानीपत के रूप में हुई है। आरोपी से पुछताछ में खुलासा हुआ कि उसे हथियार रखने का शौक है, करीब एक महिना पहले वह बाइक पर सवार होकर गांव भैंसवाल गया था।

 

Panipat News/Accused arrested with illegal desi pistol in Panipat

दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा

रास्ते में ड्रेन पुल के पास वह लघुशंका करने के लिए रूका तो उसे पास में उक्त अवैध देसी पिस्तौल पड़ा मिला। अवैध देसी पिस्तौल को वह घर ले आया। आरोपी दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा। पुलिस टीम ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जे में लेकर आरोपी रितिक के खिलाफ थाना किला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।