अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

0
183
Panipat News/Accused arrested with illegal desi pistol
Panipat News/Accused arrested with illegal desi pistol

आज समाज डिजिटल,  पानीपत :

 

पानीपत : सीआईए वन की टीम ने देवीलाल पार्क के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गौरव पुत्र गोरधन निवासी शास्त्री कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक देवीलाल पार्क के पास घूम रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो पहनी हुई पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गौरव पुत्र गोरधन निवासी शास्त्री कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई।

 

बचपन से अवैध हथियार रखने का शौक

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी गौरव के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया उसको बचपन से अवैध हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए वह उक्त देसी पिस्तौल को करीब एक साल पहले बहादुरगढ़ बस स्टेंड के नजदीक से अंकित नाम के युवक से 30 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। गहनता से पूछताछ करने व असला तस्करी के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी गौरव को आज माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, क्या कहा निकाह पढ़ने वाली मुफ्ती ने

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया में 2 दशक बाद मनाया पारंपरिक समारोह, मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

Connect With Us: Twitter Facebook