आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इसराना थाना पुलिस की टीम ने बिजावा मोड़ पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवन निवासी लाखु बुआना पानीपत के रूप में हुई है। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया उनकी एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान बिजावा मोड़ के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान बिजावा मोड पर खड़ा एक संदिग्ध किस्म को युवक पुलिस टीम को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो आरोपी की पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ।
अवैध देसी पिस्तौल 2 हजार रुपए में खरीदा और अपने घर ले आया
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपनी पवन पुत्र नरेश निवासी लाखु बूआना पानीपत के रूप में बताई। इंस्पेक्टर विजय ने बताया आरोपी पवन के खिलाफ थाना इसराना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ कि करीब 2 महीने पहले वह यूपी के मुजफ्फर नगर में गया था। वहा एक अज्ञात युवक से उक्त अवैध देसी पिस्तौल 2 हजार रुपए में खरीदा और अपने घर ले आया। आरोपी दोस्तों में रोब दिखाने के लिए उक्त अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी पवन को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
ये भी पढ़ें :व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ उदयपुर में
ये भी पढ़ें : सिर पर नहीं सजा राजधानी का ताज
ये भी पढ़ें: टाईम्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरियाणा दिवस
ये भी पढ़ें :मन्नत पूरी होने पर पंजाब सीएम की मां पहुंची कपाल मोचन