पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार 

0
238
Panipat News/Accused arrested with illegal country-made pistol in Panipat
Panipat News/Accused arrested with illegal country-made pistol in Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास फ्लाई ओवर पुल के नीचे एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जोनी पुत्र सत्यवान निवासी ऊझा पानीपत के रूप में हुई। आरोपी से पुछताछ में खुलासा हुआ कि वह दोस्तों मे रौब दिखाने के लिए कुछ समय पहले उक्त अवैध देसी पिस्तौल को कैराना यूपी में एक अज्ञात युवक से खरीद कर लाया था। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी जोनी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

पहले भी है अपराधिक रिकार्ड

आरोपी जोनी का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के संबंध में वर्ष 2019 में थाना चांदनी बाग में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं लूट की योजना बनाने के संबंध में एक मुकदमा वर्ष 2020 में जीन्द में दर्ज है। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम बुधवार की सायं गश्त के दौरान अनाज मंडी में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास फ्लाई ओवर पुल के नीचे खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है।

पैंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो आरोपी युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जोनी पुत्र सत्यवान निवासी उझा पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपी जोनी के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानून कार्रवाही अमल में लाई गई।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन