Accused Arrested With Illegal Country Made Pistol : लोडेड अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

0
248
Panipat News/Accused Arrested With Illegal Country Made Pistol
Panipat News/Accused Arrested With Illegal Country Made Pistol
Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Illegal Country Made Pistol,पानीपत :एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम ने बीती देर रात ककड़ चौक पर एक युवक को अवैध लोडेड देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार की साय गश्त के दौरान ककड़ चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को एक संदिग्ध किस्म का युवक सैनी कॉलोनी की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रविंद्र पुत्र महाबीर निवासी बुटाना सोनीपत के रूप में बताई।

अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ

तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो एक जिंदा रौंद मिला। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी रविंद्र के खिलाफ थाना किला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद करीब एक साल पहले यूपी के कैराना में एक अज्ञात युवक के 5 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी रविंद्र को न्यायालय में पेश किया  जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।