Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested, पानीपत : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने हेलीपैड के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पारस पुत्र नरेश निवासी बिचपड़ी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा शनिवार की देर रात अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए स्पेशल चेकिंग अभियान “नाइट डोमिनेशन” के तहत थाना सेक्टर 13-17 पुलिस की टीम गश्त करते हुए हेलीपैड के पास पहुंची तो संदिग्ध किस्म का एक युवक सामने से पैदल आते हुए दिखाई दिया।
जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ
युवक पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पारस पुत्र नरेश निवासी बिचपड़ी के रुप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि आरोपी पारस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्तौल करीब 1 महीना पहले एक गुड़ की रेहड़ी वाले अज्ञात युवक से 5 हजार रूपए में खरीदा था। पुलिस टीम ने बरामद देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी पारस के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित