Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Ganja Leaves,पानीपत:
थाना समालखा की हथवाला चौकी पुलिस टीम ने बीती देर सायं एक युवक को 500 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महेंद्र पुत्र दर्शन सिंह निवासी राक्सेहडा के रूप में हुई। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि शनिवार देर सायं हथवाला चौकी पुलिस की टीम गश्त के दौरान गांव राक्सेहडा में सत्संग भवन के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली महेंद्र निवासी राक्सेहडा मादक पदार्थ लेकर गांव बेगा की तरफ से पैदल-पैदल आ रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत बुढनपुर मोड़ बेगा रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी कर संदिग्ध किस्म के युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
आरोपी महेंद्र को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी की जमानत हो गई
कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली पकड़े गांव बेगा की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान महेंद्र पुत्र दर्शन सिंह निवासी राक्सेहडा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में युवक की थैली की तलाशी ली गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 500 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी महेंद्र को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी की जमानत हो गई।