Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Ganja,पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने कृष्णा गार्डन के पास एक युवक को 850 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम वीरवार देर शाम गश्त के दौरान सेक्टर 29 में फ्लौरा चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक महादेव कॉलोनी की ओर से पैदल पैदल कृष्णा गार्डन की तरफ आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत कृष्णा गार्डन वाली गली पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए सामने से पैदल आते हुए दिखाई दिया।
तलाशी ली तो थैली से गांजा बरामद हुआ
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्पराता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोनू पुत्र नरेश निवासी महादेव कालोनी नूरवाला के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी व उसकी प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो थैली से गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 850 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा दिल्ली आजादपुर में एक अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी सोनू के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह