Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With A Live Tramp, पानीपत : सीआईए वन टीम ने बीती देर सायं एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मंजीत उर्फ मोगली पुत्र धनपत निवासी मातंड सोनीपत रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त के दौरान थाना इसराना क्षेत्र में जौंधन मोड़ पर मौजूद दी। इसी दौरान पुलिस टीम को गांव जौंधन की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मंजीत उर्फ मोगली पुत्र धनपत निवासी मातंड सोनीपत रूप में बताई।

शक के आधार पर ली तलाशी

शक के आधार पर तलाशी ली तो आरोपी की पेंट की जेब से एक देसी पिस्टल 315 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो वह लोडेड मिला। पुलिस टीम में पिस्तौल को अनलोड कर जिंदा रौंद व देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी मंजीत के खिलाफ थाना इसराना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद करीब 20 दिन पहले अपने गांव निवासी सागर नाम के युवक से 6500 रुपए में खरीदने बारे स्वीकारा। आरोपी सागर लूट के मामले में वर्तमान में पानीपत जेल में बंद है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी मंजीत उर्फ मोगली को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

आरोपी मंजीत का आपराधिक रिकार्ड

आरोपी मंजीत उर्फ मोगली का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला की वारदात का एक मुकदमा जिला सोनीपत के थाना बरोदा में दर्ज है। आरोपी उक्त मामले में सुनारियां जेल में बंद था जो गत मार्च में बेल पर जेल से बाहर आया था।