Accused Arrested With 710 Grams of Ganja Leaf : 710 ग्राम गांजा पत्ती सहित आरोपी गिरफ्तार

0
368
Panipat News/Accused Arrested With 710 Grams of Ganja Leaf
Panipat News/Accused Arrested With 710 Grams of Ganja Leaf
Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With 710 Grams of Ganja Leaf, पानीपत : थाना चांदनी बाग पुलिस ने देवीपुरी रोड पर गांजा पत्ती बेच रहे युवक गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे 710 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान रजत पुत्र वेदप्रकाश निवासी वाल्मकी बस्ती देवीपुरी रोड के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की देवीपुरी रोड पर शमशान घाट के पास एक युवक अवैध रूप से गांजा पत्ती बेच रहा है।

बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 710 ग्राम पाया गया

सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम तुंरत मौके पर पहुंची तो एक युवक टीम को देखकर हाथ में पकड़ी प्लास्टिक की थेली लेकर सनौली रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रजत पुत्र वेद प्रकाश निवासी वाल्मीकि बस्ती देवीपुरी रोड के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में युवक की थेली की तलाशी ली गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 710 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी रजत को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी की जमानत हो गई।

यह भी पढ़ें : World Health Organization ने कहा अब वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी नहीं कोविड-19

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी का कर्नाटक में मेगा रोड शो, 17 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा, लोगों ने बरसाए फूल

Connect With Us: Twitter Facebook