आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए वन की टीम ने रविवार साय गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए हरि नगर में कच्ची फाटक के पास एक युवक को 5 किलो गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहरूख निवासी गंगा राम कालोनी हाल बिल्लू कालोनी पानीपत के रूप में हुई। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया रविवार सायं उनकी एक टीम गश्त के दौरान हरि नगर में सब्जी मंडी के पास मौजूद थी।
आरोपी के कट्टे की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ
टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि शाहरूख पुत्र राजूद्दीन निवासी गंगा राम कालोनी हाल बिल्लू कालोनी पानीपत मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। शाहरूख हरि नगर कच्ची फाटक के नजदीक मंदीर के पास प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़ा है। कट्टे में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो वहा खड़ा आरोपी युवक पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही आरोपी को काबू कर नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी के कट्टे की तलाशी ली तो गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 5 किलो पाया गया।
आरोपी शाहरूख को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया बरामद गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी शाहरूख के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ कि वह गांजा को करीब 20 दिन पहले हरिद्वार से एक युवक से 45 हजार रुपए में खरीद कर पानीपत आस पास के क्षेत्र में तस्करी करने लिए लेकर आया था। पूछताछ करने व नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी शाहरूख को सोमवार न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।