आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गत दिवस गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए जीटी रोड पर फ्लौरा मोड़ पर नाकाबंदी कर एक युवक को 130 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय निवासी पीर बडोली घरौंडा करनाल के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि वह चरस को अपने गांव के यमुना किनारे उगे भाग के पौधों से उतार कर लाया था।
बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में पानीपत आया था
आरोपी शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में चरस को पानीपत आस पास के क्षेत्र में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में गुरुवार को पानीपत आया था। फ्लौरा मोड़ पर पुलिस ने उसे चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस टीम ने आरोपी संजय को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।