आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस ने लोढा बस्ती मनाना रोड के पास से एक व्यक्ति को 100 ग्राम गांजे के साथ काबू किया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर लोढा बस्ती के पास से जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस लोढा बस्ती मनाना रोड पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर वापिस जाने लगा। उसे रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोहन लाल वासी लोढा बस्ती बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन