Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With 100 Drug Banned Injection, पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 50 बुप्रेनॉफिन व 50 एविल नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान विनोद पुत्र श्रीचंद निवासी चुलकाना के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम रविवार देर सायं गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत समालखा अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान उक्त व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना को पुख्ता मान कर पुलिस टीम ने तुरंत चुलकाना रोड किवाना मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक को नाके पर रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विनोद पुत्र श्रीचंद निवासी चुलकाना के रूप में बताई।
एक दिन के पुलिस रिमांड पर
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी की उपस्थिति में आरोपी के थैले की तलाशी ली तो 50 बुप्रेनॉफिन व 50 एविल नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी विनोद के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए उक्त इंजेक्शन कैराना यूपी से खरीदकर लाया था। गहनता से पूछताछ करने व आरोपी सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी विनोद को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
यह भी पढ़ें : Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित