मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार – चोरीशुदा 7 मोबाइल फोन बरामद
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-टू पुलिस की टीम ने समालखा पुरानी गुड़ मंडी में स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को नारायणा के नजदीक नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान योगेश पुत्र नरेश निवासी नारायणा समालखा पानीपत के रूप में हुई। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया उनकी एक टीम सोमवार की सुबह गश्त के दौरान समालखा के नजदीक जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि नारायणा नहर पुलिस के नजदीक संदिग्ध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।
महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल की दुकान में चोरी की
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो उसने अपनी पहचान यागेश पुत्र नरेश निवासी नारायणा समालखा के रूप में बताते हुए करीब 10 दिन पहले रात के समय समालखा गुड़ मंडी में एक मोबाइल की दुकान में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में प्रदीप पुत्र बलवान निवासी हथवाला रोड समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पुछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी योगेश को आज न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। हथवाला रोड समालखा निवासी प्रदीप पुत्र बलवान ने थाना समालखा में शिकायत दी कि उसने पुरानी गुड़ मंडी में यशवी कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान खोल रखी है। 8 जुलाई की रात अज्ञात चोर दुकान से 5 मोबाइल फोन व 15 हजार रुपए चोरी कर ले गए। थाना समालखा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।