- चोरीशुदा एक बैटरी बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए टू की टीम ने फ्लाई ओवर पुल के नीचे खड़ी बसों से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुमित निवासी कुटानी पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया उनकी एक टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर बस स्टेंड के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक बैटरी लेकर जीटी रोड स्काई लार्क के पास खड़ा है। बैटरी चोरी की होने की संभावना है।
फ्लाई ओवर पुल के नीचे खड़ी बस से चोरी करने बारे स्वीकारा
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुमित पुत्र प्रेम सिंह निवासी कुटानी पानीपत के रूप में बताई। बैटरी बारे पूछताछ की तो आरोपी युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बैटरी 3 दिन पहले न्यायालय के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे खड़ी बस से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना शहर में गुरप्रीत निवासी मॉडल टाउन पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
गुरप्रीत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
थाना शहर में गुरप्रीत निवासी माडल टाउन ने शिकायत देकर बताया था कि उनका बस स्टेंड के सामने जगगुल नाम से ट्रैवल्स का ऑफिस है। ट्रैवल्स की दो बसें न्यायालय में सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे पार्किंग में खड़ी की हुई थी। 11 अक्तूबर की सायं करीब 6 बजे बसों का चैक किया तो बैटरी नहीं मिली। अज्ञात चोर दोनों बसों की बैटरी चोरी कर ले गए। गुरप्रीत की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।
बैटरी 1500 रुपए में बेचकर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गिरफ्तार आरोपी सुमित से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने चोरी की एक बैटरी राह चलते अज्ञात युवक को 1500 रुपए में बेचकर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक बैटरी बरामद कर अन्य वारदातों बारे पूछताछ की तो आरोपी ने 4 दिन पहले इनकमटैक्स ऑफिस के पास पार्किंग में खड़ी स्कूल की दो बसों से बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना शहर में ललित निवासी माडल टाउन पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने आरोपी सुमित को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
ये भी पढ़ें :कर्ण नगरी में गूंजा वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरु की फतेह का नाद
ये भी पढ़ें : मानवता की सेवा में जुटा है भारत विकास परिषद–संजय बठला
ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग