पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी की पहचान प्रतीप पुत्र रामपाल निवासी हरि नगर मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार विद्यानंद कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान मित्तल मेगा मॉल के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक एमजेआर चौक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान प्रतीप पुत्र रामपाल निवासी हरि नगर मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार विद्यानंद कॉलोनी पानीपत के रूप में बताते हुए करीब एक महीना पहले विद्यानंद कॉलोनी में रात के समय घर की छत पर सो रहे एक युवक का मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद किया
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद किया। सिद्धार्थ ने थाना चांदनी बाग में शिकायत देकर बताया था कि 10 जून की रात पूरा परिवार घर के अंदर कमरे में और वह कमरे की छत पर सो रहा था। सुबह करीब 3 बजे उठकर देखा तो उसका मोबाइल फोन नही मिला अज्ञात चोर रात के समय मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। सिद्धार्थ की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।