खरखौदा: खरखौदा में वक्फ बोर्ड के एक प्लाट पर  जबरन मिट्टी डालकर कब्जा करने की शिकायत खरखौदा पुलिस थाने में पहुंची थी। जिस पर पुलिस टीम जांच कर रही थी। लेकिन जांच से असंतुष्ट प्लाट धारक पवन व संजय  ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी थी।  इसके बाद एसीपी जीत सिंह बेनीवाल खरखौदा पुलिस थाने में पहुंचे और दोनों पार्टियों को मौके पर बुलाया।  दोनों पक्षों के दस्तावेज जांचे गए। जिनमें  एक के पास वक्फ बोर्ड का पट्टानामा मिला । जिसके रजिस्टर्ड दस्तावेज भी मिले और फर्द में भी उनके परिवार वालों के नाम मिले । जिनके नाम वर्षों से यह पट्टा चल रहा है। जबकि दूसरी तरफ एक एफिडेविट की कॉपी मिली जो सबूत के तौर पर नाकाफी थी । इसके बाद एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने मिट्टी डालने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर किसी की जमीन पर किस तरह से कब्जा करते हुए आगे शिकायत आई तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इस तरह से इस मामले का निपटान किया गया। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने  कब्जाधारक को चेतावनी दी  है कि अगर  उस जमीन में घुसा या कब्जा करने की कोशिश की तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा।