Accident in Panipat : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल 

0
311
Panipat News-Accident in Panipat
Panipat News-Accident in Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Accident in Panipat, पानीपत : सदर थाना पुलिस को रिफाइनरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने  की शिकायत मिली है। जिसमें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत ले जाया गया। जहां से व्यक्ति हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद पी जी आई रोहतक रेफर कर दिया।

तेज रफ्तार ट्रक में उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में विकास वासी सिठाना ने बताया कि वह रिफाइनरी में मजदूरी का काम करता है। और 16 जून को वह रिफाइनरी से काम करने के बाद अपने गांव सिठाना जा रहा था। जैसे ही वह रिफाइनरी के नजदीक बाजीगर कॉलोनी के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रक में उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें वह मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल होने के बाद उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत ले जाएगा। जहां हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे पी.जी.आई. रोहतक रेफर कर दिया गया था। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook