Accident in Panipat : सड़क पर टहल रहे राहगीर की अल्टो कार की टक्कर से मौत

0
185
Panipat News/Accident in Panipat
Panipat News/Accident in Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Accident in Panipat,पानीपत: रोहतक पानीपत नेशनल हाईवे डाहर के पास सड़क पर टहल रहे एक युवक को एक अल्टो कार ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत पुत्र रणधीर सिंह निवासी डाहर पानीपत ने कहा हम तीन भाई है मेरे से छोटा भाई नरेन्द्र था जो शादी शुदा था जिसके पास दो लड़के विनय और नीरज है। शुक्रवार को मेरा भाई नरेन्द्र अपने लडके विनय के साथ समय करीब10 बजे रात खाना खाने के बाद टहलने ले लिए गली से मेन रोड रोहतक पानीपत शमशान घाट के सामने पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आल्टो ने तेज रफ्तार व गफलत लापरवाही से गाड़ी के चालक ने टक्कर मार कर एक्सीडेंट किया। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण वही पर गिर गया । मेरा भतीजा विनय कुछ दुरी पर खड़ा था जब तक मेरा भतीजा विनय आया तो गाड़ी का चालक गाड़ी को लेकर मौके से  भाग गया। मेरे भतीजे ने मेरे पास फोन करके मुझे बुलाया और मै और मेरा भतीजा विनय मेरे भाई को  पानीपत अस्पताल ले गये जो कि डॉक्टर नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया । सुरजीत के बयान पर अल्टो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook