Accident In Panipat : ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो घायल, मामला दर्ज 

0
231
Panipat News/Accident In Panipat 
Panipat News/Accident In Panipat 

Aaj Samaj (आज समाज),Accident In Panipat, पानीपत :: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार गुप्ता वासी देसराज कॉलोनी पानीपत ने बताया कि 4 मई को वह और उसका मित्र वेणुगोपाल वासी नेहरू नगर पानीपत किसी काम से अपनी एक्टिवा पर सवार होकर पानीपत से रिफाइनरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने जीटी रोड से रिफाइनरी पुल पार किया तो साइड से एक ट्रैक्टर चालक बड़ी गफलत, लापरवाही और तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया।

 

मामला दर्ज कर जांच शुरू

जिस ट्रैक्टर के आगे ड्रिलर व पीछे एक लंबा खंभा बंधा हुआ था। जो बिना सड़क की तरफ देखे ही अपने ट्रैक्टर को जीटी रोड की ओर पुल पर चढ़ाने लगा। जिससे ट्रैक्टर के पीछे बंधे खम्भे ने हमारी एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया और हम दोनों एक्टिवा सहित सड़क पर जा गिरे जिसमें हम दोनों को गंभीर चोटें आई। हमारी एक्टिवा में भी काफी नुकसान हुआ है । ट्रैक्टर चालक हमें गंभीर अवस्था में छोड़कर ट्रैक्टर सहित मौके से भाग गया। ट्रैक्टर का मारका सोनालिका व रंग नीला था। उन्होंने शिकायत में बताया कि वे आज तक अपना इलाज करवा रहे थे। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 , 337 , 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें Karnataka Assembly Final Result: बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस बनी ‘किंग’

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook