Accident in Panipat : सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल

0
443
Panipat News/Accident in Panipat
Panipat News/Accident in Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Accident in Panipat, पानीपत : हाईवे पर गांव पट्टी कल्याणा के नजदीक ढाबे के पास सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे को चोटे आई जिसे उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे पानीपत रैफर कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव पावटी वासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 मई को वह अपनी बाइक पर सवार होकर पिता सतवीर के साथ गांव से गन्नौर के लिए चला था। जब हम करीब 8:15 बजे के आसपास शिवगंगा ढाबा जीटी रोड गांव पट्टी कल्याणा के पास पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे चालक कैंटर को चलाते हुए आया और पीछे से बाइक को टक्कर मारी। जिससे मैं और मेरे पिता सड़क पर गिर गए जिन्हें चोटें आने के कारण उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर अपने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल को पानीपत रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में हल्दाना चौकी से जांच कर्मी एवं हैड कांस्टेबल अजय ने बताया कि मृतक के बेटे राकेश के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें

यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना

Connect With Us: Twitter Facebook