सेक्टर 29 में महिला की चाकू से गोदकर हत्या मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार 

0
361
Panipat News/absconding accused arrested in murder case
Panipat News/absconding accused arrested in murder case
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। करवाचौथ के दिन औद्यागिक सेक्टर 29 में फैक्टरी से घर लोट रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विनोद पुत्र शामा शाह निवासी आथर बक्सर बिहार हाल किरायेदार नांगल खेड़ी पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए सीआईए टू की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकानें बदल कर रह रहा था।

पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी

पुलिस टीम को बुधवार सायं आरोपी विनोद के नांगलखेडी रणबीर कालोनी में घूमने बारे गुप्त सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी विनोद ने पूछताछ में महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले पवन देवी के साथ उसकी पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही फिर से बोलचाल शुरू हो गई थी। कहासूनी की रंजिश रखते हुए 13 अक्तूबर करवाचौथ वाले दिन वह सेक्टर 29 में पवन देवी की धारदार चाकू से हत्या कर मौके से फरार हो गया था।

वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद

इंस्पेक्टर वीरेंद ने बताया आरोपी विनोद के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी विनोद को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना चांदनी बाग में राजीव पुत्र कैलाश ने शिकायत देकर बताया था कि वह मूल रूप से बिहार के जिला सेकपुरा के गांव हुसैनीचक का रहने वाला है और पानीपत नांगलखेड़ी में काफी समय से किराए पर कमरा लेकर परिवार सहित रहता है। वह मेहनत मजदूरी का काम करता है, उसके तीन बच्चे है। उसकी पत्नी पवन देवी सैक्टर 29 पार्ट टू में एक फैक्टरी में मजदूरी करती थी। पत्नी 13 अक्तूबर की सुबह घर से फैक्टरी में काम पर गई थी। उसको सूचना मिली कि पत्नी पवन देवी को किसी ने चाकू मार दिया है।

पवन देवी की कुछ दिन पहले आरोपी विनोद के साथ कहासूनी हुई थी

सूचना पाकर वह तुरंत सिविल हस्पताल पहुंचा तो गंभीर रूप से घायल पत्नी ने उसे बताया पड़ोस में किराए के कमरे में रहने वाले विनोद पुत्र श्याम निवासी आथर बक्सर बिहार हाल किराएदार नांगलखेड़ी पानीपत ने उसको चाकू मारा है। सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी पवन देवी की मौत हो गई। राजीव ने बताया था कि पत्नी पवन देवी की कुछ दिन पहले आरोपी विनोद के साथ कहासूनी हुई थी। विनोद ने उस समय देखलेने की धमकी दी थी। आरोपी विनोद ने रंजिश रखते हुए चाकू गोदकर उसकी पत्नी पवन देवी की हत्या कर दी। शिकायत पर आरोपी विनोद के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत थाना औदयोगिक सैक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।