समागम स्थल पर करीब दस मोबाईल टावर, पांच लाख मोबाइल एक साथ कर सकेंगे काम

0
312
Panipat News/About ten mobile towers at the 75th annual meeting of Nirankari Mission in Samalkha
Panipat News/About ten mobile towers at the 75th annual meeting of Nirankari Mission in Samalkha
  • दिल्ली के विभिन्न बस ट्रमिनल सहित एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं को लाने के लिए मिशन द्वारा किया गया बसों का प्रबंधन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत/समालखा : निरंकारी मिशन के 75वें वार्षिक समागम स्थल पर लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मोबाइल टावर लगाए गए हैं। समागम में पहुंचने वाली संगत को आध्यात्मिक स्थल पर पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए दिल्ली, हरियाणा के कई स्टेशनों पर मिशन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिसमें उनकी टिकट की व्यवस्था, लंगर आदि शामिल है। साथ ही स्टेशन, एयरपोर्ट से बसों द्वारा भी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

समागम स्थल पर नो मोबाइल टावर, चार लाख मोबाइल एक समय में कर सकेंगे काम

समागम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी संख्या गत वर्ष की अपेक्षा अधिक होगी। मिशन द्वारा आध्यात्मिक स्थल पर नो मोबाइल टावर लगाए गए हैं। जिसमें एयरटेल, जिओ, वोडफोन के टावर शामिल हैं। इससे एक समय पर करीब चार लाख मोबाइल एक साथ काम कर पाएंगे।

स्टेशन, बस ट्रमिनल हर जगह संगत को मिलेगी सुविधा

आध्यात्मिक स्थल के पास स्थित भोड़वाल माजरी के रेलवे स्टेशन ही नहीं अपितु दिल्ली व हरियाणा के अन्य रेलवे स्टेशनों, बस ट्रमिनल पर भी सेवादारों को परेशानी ना हो इसके मिशन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
ये है बसों की व्यवस्था- दिल्ली से आध्यात्मिक स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। जो वहां से श्रद्धालुओं को समागम स्थल तक लेकर आएंगी। इसके अतिरिक्त विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बसों की व्यवस्था की गई है। समालखा व पानीपत स्टेशन पर भी बसें लगाई गई हैं। वहीं भोड़वाल माजरी स्टेशन से आध्यात्मिक स्थल के अंदर विभिन्न ब्लॉक में संगत को ले जाने के लिए बसें, तीस कारें, इलेकट्रॉनिक रिक्शा भी चलाई जा रही हैं।

सामान ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की व्यवस्था

जबकि सामान ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की व्यवस्था भी निरंकारी मिशन द्वारा की गई है। रेलवे स्टेशन पर बिना 75वें संत निरंकारी समागम में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु के लिए मिशन द्वारा ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के आसानी से आध्यात्मिक स्थल तक पहुंच जाए। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, निजामुद्वीन रेलवे स्टेशन, आनन्द विहार, सराय रोहिल्ला आदि रेलवे स्टेशनों से समागम में जाने वाले श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। इन स्टेशनों पर मिशन द्वारा पहले से ही काउंटर बनाए गए हैं जहां से श्रद्धालुओं टिकट ले सकेंगे।

सुरक्षा चाकचौबंद

समागम में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है और जो वर्ष 2019 से अधिक हो सकते हैं। जिसको लेकर प्रशासन किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहता। इसी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ड्रोन से भी पूरे समागम पर नजर रखी जाएगी। वहीं निरंकारी मिशन की एम्बुलेंस के अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की चार एम्बुलेंस और दस फायर ब्रिगेड हर समय तैयार रहेंगी।