Aaj Samaj (आज समाज),Aassault Case,पानीपत : थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने विकास नगर गली में पैदल जा रहे युवक से मारपीट करने के मामले में और तीन आरोपियों को वीरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अतुल पुत्र नेत्रपाल निवासी कादराबदी केशगंज यूपी, गगन पुत्र संजीव निवासी दोघट बागपत यूपी व अंशु पुत्र सत्यवान निवासी सफीदों तीनों हाल निवासी विकाश नगर के रूप में हुई। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने उक्त वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी विनित उर्फ कोको के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तारी तीनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा दिया।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में विकाश नगर निवासी शुभम पुत्र महेंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि वह विकास नगर में मैन बाजार में जूते चप्पल की दुकान पर काम करता था। 14 मई की रात करीब 10 बजे वह दुकान से घर लौट रहा था। मस्जिद वाली गली में पीपल के पेड़ के पास पहुंचा तो सामने से चार लड़के अतुल, गगन, कोको व अंशु निवासी विकाश नगर आए और उससे बीयर पीने के लिए पैसे मांगने लगे। उसने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
आरोपी अतुल, अंशु व गनन ने उसको पकड़ लिया और कोको ने चाकू से कमर में वार किया। पिटाई करते हुए कोको कहने लगा हर हफ्ते एक हजार रूपए देने पड़ेंगे। चोट के कारण वह गली में गिर गया। उसी समय दूकान मालिक सोनू मलिक पुत्र जितेंद्र वहा पर आ गया। सोनू को आता देखकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में शुभम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़ें : Karnal News : भ्रष्टाचार में लिप्त तीन फरार पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया इनाम घोषित
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…