Panipat News आसरा फाउंडेशन ने कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 30 परिवारों को राशन बांटा

0
108
Aasra Foundation distributed ration to 30 families working at the construction site
पानीपत। आसरा फाउंडेशन ने अंसल में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 30 परिवारों को राशन बांटा। आसरा फाउंडेशन ने सभी परिवारों को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला सामान जैसे 10 किलो आटा, दालें, तेल, चीनी, चावल, नमक इत्यादि वितरित किया। सभी जन बहुत खुश थे और आसरा टीम को ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद दे रहे थे। साथ ही आसरा फाउंडेशन ने 20 बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग पैड्स भी दिए जिस से बच्चे अपने मन की क्रिएटिविटी को खुलकर बाहर ला सकें और साथ ही आज के नए युग से हाथ में हाथ डाले कदम मिला सकें। बच्चों को खाने पीने का सामान भी दिया गया जिस से देख बचे बहुत खुश हो गए थे। आसरा फाउंडेशन नौवीं से 12 वीं कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया गया एक फाउंडेशन है, जिसमें यह बच्चे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना चाहते हैं और अपने अपने छोटे छोटे प्रयासों से ऐसा करने में सफल भी होते हैं। हम सभी पानीपत वासियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और साथ ही आसरा टीम का सहयोग भी करना चाहिए। आसरा फाउंडेशन से अनवी शिंग्ला, राघव अरोड़ा, आर्यवीर सिंह, विभूति आहूजा, टिया जैन और श्रुति मौजूद रहे।