Aasra Foundation : आसरा फाउंडेशन ने एमजेआर फ्री स्कूल में पौधारोपण किया

0
296
Panipat News-Aasra Foundation
Panipat News-Aasra Foundation
Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation, पानीपत :आसरा फाउंडेशन ने एमजेआर फ्री स्कूल, हुडा में पौधारोपण किया। बढ़ती गर्मी और बिगड़ते तापमान को देखते हुए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि समय से बारिश हो और ग्लोबल वार्मिंग पर काबू पाया जा सके। आसरा फाउंडेशन ने स्कूल के बच्चों के साथ तरह तरह के पौधे लगाए। आज के समय में पौधे लगाना बहुत आवश्यक हो गया है। साफ हवा, अच्छा जीवन, ताजे फल फूल, तेज गर्मी में छाया और न जाने कितने फायदे देने वाले यह पेड़ रोज काटे जा रहे हैं, ऐसे में हमारा फर्ज बनता है की हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और अपने आपको व पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखें।

आसरा टीम को उनके स्कूल में पौधारोपण करने के जगह प्रदान करी

आसरा टीम रविन्द्र सैनी का धन्यवाद भी कर रही थी, जिन्होंने आसरा टीम को उनके स्कूल में पौधारोपण करने के जगह प्रदान करी। रविन्द्र सैनी बच्चों की सराहना भी कर रहे थे और उन्होंने सभी आसरा के टीम मेंबर्स को गीता देकर बच्चों को गीता का महत्व बताया। हम सभी को आसरा के इन नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों से प्रेरित होकर ऐसे काम करते रहने चाहिए। आसरा टीम से अन्वी शिंगला, मायरा शिंग्ला, राघव अरोड़ा, ध्रुव गांधी, दुर्गेश रावल, तविषा गुप्ता, टिया जैन, खुशी मित्तल, केतकी कपूर, आधा विरमानी, सरगम सिंगला, महक कटारिया, कार्तिक सिंगला, सहज गोयल, संस्कृति ठकराल, एकलव्य रहेजा, अन्य चौधरी, पर्व सोनी, अंशिका मित्तल, धैर्य बुधिराजा, कृष्णव खुराना उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.