Aasra Foundation : आसरा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन 

0
269
Panipat News-Aasra Foundation
Panipat News-Aasra Foundation
Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation,पानीपत: आसरा फाउंडेशन के टीम मेंबर्स ने शनिवार एमजेआर फ्री स्कूल जाकर अपना जुलाई के महीने का पहला प्रोजेक्ट किया। आसरा के बच्चों ने एमजेआर के बच्चों के साथ समय बिताया। उन बच्चों के लिए आसरा द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जैसे नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, पर्यावरण पर ड्राइंग एंड कलरिंग प्रतियोगिता, बढ़ते प्रदूषण, पानी बचाओ और पर्यावरण पर भाषण प्रतियोगिता, रामायण पर प्रश्नावली और खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी आदि जैसे खेल आयोजित किए गए थे। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों को हर अलग अलग कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल से पुरस्कृत किया

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल से पुरस्कृत किया। बचे इनाम पाकर बहुत खुश थे और आसरा की टीम के साथ घुल मिलकर मजे कर रहे थे। आसरा ने वहां बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी बांटी। बचे इतने ज्यादा खुश थे कि उन्होंने हर महीने आसरा टीम को आने को कहा और आसरा टीम को थैंक यू भी कहा। आसरा फाउंडेशन नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया जा रहा है जो की अपनी गर्मी की छुट्टियां कुछ अच्छा कार्य करके समाप्त करना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने छोटे छोटे जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सोचा। आसरा टीम से अनवी शिंगला, मायरा शिंग्ला, राघव अरोड़ा, ध्रुव गांधी, दुर्गेश रावल, तविषा गुप्ता, टिया जैन, खुशी मित्तल, केतकी कपूर, अध्या विरमानी, सरगम सिंगला, महक कटारिया, कार्तिक सिंगला, सहज गोयल, संस्कृति ठकराल, एकलव्य रहेजा, आन्य चौधरी, पर्व सोनी, अनशीका मित्तल, धैर्य बुधिराजा, कृष्णव खुराना मौजूद रहे।