Aasra Foundation ने पशु पक्षियों के खाने व पीने के लिए कसोरे वितरित किए

0
215
Panipat News/Aasra Foundation
Panipat News/Aasra Foundation
Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation,पानीपत:
आसरा फाउंडेशन के मेंबर्स ने एक नई पहल शुरू करते हुए मॉडल टाउन में पशु पक्षियों के खाने व पीने के लिए कसोरे (मिट्टी के बर्तन) वितरित किए। गर्मी मनुष्य और जानवरों के लिए एक समान होती है। उनकी मदद करना भी हमारा फर्ज है। इन बेजुबान जानवरों के पास गर्मी से राहत के लिए कोई साधन नहीं है। इसी को देखते हुए आसरा फाउंडेशन जो की नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र और छात्राओं द्वारा चलाया जा रहा है उन्होंने 200 से अधिक कसोरे वितरित किए। उन्होंने सभी आने जाने वाले लोगों को कसोरे दिए और उसका सही उपयोग और महत्ता बताई। सभी लोग कसोरे लेकर बहुत खुश थे और बच्चों को आशीर्वाद दे रहे थे की इतनी छोटी उम्र में आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया

इसी के दौरान कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने वहां उपस्थित रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उनके कार्य की सराहना की। आसरा फाउंडेशन 17 जून को अंसल में स्थित जैन स्थानक में अपना पहला रक्तदान शिविर लगाने जा रहा है और सभी से अनुरोध करता है की रक्तदान अवश्य करें, खुद भी स्वस्थ रखें और लोगों की जान भी बचाएं। कसोरे वितरित करने के दौरान अनवी शिंगला, राघव अरोड़ा, टिया जैन, मायरा शिंगला, दुर्गेश रावल, तविशा गुप्ता, राघव सिंगला, एकलव्य रहेजा, कार्तिक सिंगला, जॉय, सेहज गोयल, खुशी मित्तल, राधिका गोयल, चैतन्य, विभूति, ध्रुव गांधी, सरगम सिंगला, धैर्य बुधिराजा और कृष्ण खुराना उपस्थित रहे।