Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation, पानीपत : आसरा फाउन्डेशन ने सोमवार को अंसल, आहूजा स्वीट्स के पास एकत्र होकर भंडारा आयोजित किया। बच्चों ने आस पास रहने वाले 150- 200 जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। सभी लोग खाना खाकर खुश थे व बच्चों को आशीर्वाद दे रहे थे। आसरा फाउन्डेशन 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा चलाया जा रहा है। भंडारा बहुत ही अच्छे से संपन्न हुआ। पानीपत की मेयर अवनीत कौर ने मौके पर पहुंचकर आसरा टीम को प्रोत्साहित भी किया।
इतनी कम उम्र में ऐसे अच्छे संस्कार कम ही देखने को मिलते हैं
उन्होंने बच्चों को कहा कि आसरा फाउन्डेशन बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है व वह खुश थीं की इतनी कम उम्र में बच्चे पढ़ाई के साथ समाज सेवा का काम भी कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में ऐसे अच्छे संस्कार कम ही देखने को मिलते हैं। आसरा टीम से अनवी शिंगला, राघव अरोड़ा, ध्रुव गांधी, कार्तिक सिंगला, अनैया जैन, दुर्गेश रावल, एकलव्य रहेजा, टिया जैन, धैर्य बुधिराजा, तविषा गुप्ता, आध्या विरमानी, राघव सिंगला, चैतन्या अग्रवाल, शुभ गोयल, कृष्णव और खुशी वहां मौजूद थे और भंडारा में सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें : ICSE Board Result 2023: आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह
यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल
Connect With Us: Twitter Facebook