आरंभ फाउंडेशन ने सातवां फाउंडेशन दिवस धूमधाम से मनाया

0
210
Panipat News/Aarambh Foundation celebrates 7th Foundation Day with great pomp
Panipat News/Aarambh Foundation celebrates 7th Foundation Day with great pomp
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय जन सेवा दल अपना आशियाना, आदर्श कॉलोनी पानीपत में आरंभ फाउंडेशन ने फाउंडेशन का सातवां फाउंडेशन दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर आरंभ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अपना आशियाना में रह रहे लोगों के साथ प्रभु संकीर्तन किया गया व सबको भोजन कराया गया। साथ ही सबके साथ आरंभ फाउंडेशन के सातवें फाउंडेशन दिवस का केक भी काटा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी संजय अग्रवाल मौजूद रहे।उन्होंने अपने हाथों से अपना आशियाना में रह रहे लोगों को भोजन कराया व उन सबसे बातचीत की।

संजय अग्रवाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर पटका पहना कर स्वागत किया

तत्पश्चात आरंभ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा संजय अग्रवाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर पटका पहना कर और एक पौधा देकर स्वागत किया गया। साथ ही आरंभ फाउंडेशन का सुन्दर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसी अवसर पर आरंभ फाउंडेशन के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैं हूं गांधी अवॉर्ड 2022 और गीता सम्मान 2022 का वितरण भी किया गया। इस वर्ष मदद बैंक, जीव सेवा ऑर्गेनाइजेशन  शक्तिपीठ मां बनभौरी सेवा मंडल को मैं हूं गांधी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया व समाजसेवी कवर रविंद्र सैनी को गीता सम्मान 2022 से पुरस्कृत किया गया एवं जन सेवा दल को उनके प्रयासों के लिए भी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।

संजय अग्रवाल ने फाउंडेशन के सेवा कार्यों की प्रशंसा की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय अग्रवाल ने फाउंडेशन के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। जन सेवा दल की सेवा की भी खूब सराहना की और‌ हर तरह सहयोग के लिए आश्वस्त किया व अपना आशियाना आगामी निर्माण करने में सेवा की घोषणा भी की। आगे जानकारी देते हुए आरंभ फाउंडेशन के संस्थापक मेहुल जैन एडवोकेट ने बताया कि आरंभ फाउंडेशन हर वर्ष अपना फाउंडेशन दिवस ऐसे स्थान पर बनाती है। जहां पर लोगो की सेवा के कार्ये होते है और जहां बहुत कम लोग जाते हैं। आज भी आरंभ फाउंडेशन के द्वारा जन सेवा दल अपना आशियाना का चयन किया गया यहां पर 20 ऐसे लोगों की सेवा हो रही है, जिनको अपनों ने ही सहारा नहीं दिया ऐसे लोगों की सेवा व देखभाल का कार्य जन सेवा दल की टीम कर रही है उन्होंने कहा हमारा दायित्व बनता है कि ऐसे स्थानों पर पहुंचे और यहां के बारे में प्रचार प्रसार करें।

तीन संस्थाओं को सम्मानित किया

फाउंडेशन की यूथ विंग चेयरपर्सन तान्या भाटिया ने बताया कि आज जिन तीन संस्थाओं को सम्मानित किया गया है। उनमें मदद बैंक वट्सएप्प पर शहर के समाजसेवियो को जोड़कर जरूरतमंद लोगों का फ्री में इलाज कराते हैं, वहीं दूसरी ओर जीव सेवा ऑर्गेनाइजेशन मे युवा साथी मिलकर बेसहारा पशुओं की सेवा व फ्री इलाज करते हैं एवं शक्तिपीठ मां बनभौरी सेवा मंडल जो कि धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं व समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता देते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज कंवर रविंद्र सैनी को भी गीता सम्मान 2022 से नवाजा गया है रविंद्र सैनी जी भी गीता के प्रचार प्रसार में निरंतर कार्य कर रहे हैं और कई हजारों गीता पुस्तकों को लोगों में बांटकर धर्म का प्रचार कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर संजय अग्रवाल, रवि गोयल, नरेंद्र गोयल, मुरारी गर्ग, विक्की बत्रा, अमनजीत, जगन्नाथ नागपाल जी, कमल गुलाटी, चमन लाल गुलाटी जी, आरंभ फाउंडेशन से मेहुल जैन विनय बंसल, पंकज जैन, पार्थ सिंगला, तान्या भाटिया, नितिका गोयल, खुश भाटिया मौजूद रहे।