आप की पानीपत टीम ने जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ के नेतृत्व में दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए किया प्रचार

0
217
Panipat News/AAP's Panipat team campaigned for MCD elections in Delhi under the leadership of District Organization Minister Rakesh Chugh
Panipat News/AAP's Panipat team campaigned for MCD elections in Delhi under the leadership of District Organization Minister Rakesh Chugh
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों के चलते एमसीडी चुनाव में भारी बहुमत से जीतेगे आप प्रत्याशी: राकेश चुघ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आम आदमी पार्टी पानीपत की टीम ने जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ के नेतृत्व में दिल्ली के एमसीडी चुनाव को लेकर शुक्रवार को वार्ड नंबर 57 में मधुबन चौक व पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से अवगत करवाया। वहीं राकेश चुघ ने दावा किया कि दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में आप भारी बहुमत से जीतेगी। जिस तरह से एमसीडी चुनाव में आप प्रत्याशियों को स्थानीय मतदाताओं का भारी जन समर्थन मिल रहा है। उससे स्पष्ट है कि दिल्ली की जागरूक जनता ने पहले से ही आप को मौका देने का मन बना लिया है।

सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया

दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा करवाए गए विकास कार्यो और आप की जन कल्याणकारी नीतियों के चलते आप प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताकर एमसीडी में भेजेगी। इस मौक पर पानीपत की टीम में जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ के अलावा जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा, हनी नारंग, राजकुमार मिगलानी, कृष्ण मालिक, विपिन चावला, जॉनी चावला,पवन कुमार कोहली, शहरी संगठन मंत्री हरीश बजाज, संदीप मनचंदा, अर्जुन सिंह, महेंद्र व राजकुमार चमराड़ा आदि मौजूद रहे। वहीं आप के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा भी शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रही पानीपत की टीम के पास पहुंचे और सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया। अनुराग ढांडा के साथ नवीन जून भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :रेडक्रॉस भवन में मनाया विश्व एड्स दिवस

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम