पानीपत शहरी हलके केे आप कार्यकर्ताओं ने मनाया होली मिलन समारोह

0
156
Panipat News/AAP workers of Panipat urban constituency celebrated Holi Milan ceremony
Panipat News/AAP workers of Panipat urban constituency celebrated Holi Milan ceremony
  • आप नेता राकेश चुघ की फैक्टरी में मनाया गया शहरी हलके के कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह
  • आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने होली पर्व पर पानी का प्रयोग न करने का लिया संकल्प
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आम आदमी पार्टी द्वारा पानीपत शहरी हलके के कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह रविवार दोपहर को आप नेता राकेश चुघ की कुटानी रोड पर पहलान चौक के पास फैक्टरी में हर्षोल्लास से मनाया गया। होली मिलन समारोह में पानीपत शहरी हलके के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी आप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर और फूल बिखेर करके होली की बधाई दी। आप नेता राकेश चुघ ने होली मिलन समारोह में अपनी फैक्टरी में पहुंचने पर सभी शहरी हलके के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया।

होली पर पानी का प्रयोग न करने और लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया

वहीं राकेश चुघ ने कहा कि होली सौहार्द का संदेश देती है और हमेंं मिलजुल कर भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाना चाहिए। इस मौके पर सभी आप कार्यकर्ताओं ने होली पर पानी का प्रयोग न करने और अपने आसपास के लोगों को भी इसको लेकर जागरूक करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर आप नेता सुखबीर मलिक, कृष्ण अग्रवाल, युवा नेता दीपक बग्गा, अर्जुन सिंह, हरीश बजाज, बाबू राम गोयल, नीलम परनामी, रवि गुप्ता, जोनी चावला, राजीव कंसल, योगेश शर्मा, अजय शर्मा, सनी गोस्वामी, देवन सलूजा, राजकुमार मुंडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook