Aaj Samaj (आज समाज),Aap Tiranga Yatra,पानीपत :
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने सनौली रोड स्थित रामायणी चौक स्थित कार्यालय में बुधवार को पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में आप द्वारा 8 जून को जींद में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा में पानीपत जिला से कार्यकर्ताओं के भारी संख्या में पहुंचने को लेकर विचार विमर्श किया गया और पदाधिकारियों की तिरंगा यात्रा को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी गई। जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि तिरंगा यात्रा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरकत करेंगे।
  • आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने ली तिरंगा यात्रा को लेकर शहरी हलके के पदाधिकारियों की बैठक

तिरंगा यात्रा को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी जोश

आप के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर पानीपत जिला के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी जोश है और भारी संख्या में सभी कार्यकर्ता जींद पहुंचेंगे। करनाल लोकसभा प्रभारी दलविंद्र चीमा ने कहा कि पार्टी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 1 जून को करनाल के आंबेडकर चौक स्थित डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर रितु अरोड़ा, अजय शर्मा, नीलम प्रणामी, रेणू राणा, प्रीतपाल खेड़ा, योगेश कौशिक, राजकुमार मुंडे, देवेन सलूजा, कुलदीप शर्मा, अर्जुन सैनी, पवन कोहली, हरीश सलूजा, हरीश बजाज, जोनी सगु, जोनी चावला आदि मौजूद रहे।