आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आम आदमी पार्टी जिला पानीपत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर किसानों की समस्याओं को देश के राज्यपाल तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को उपयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द करने की मांग की गई। राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुखबीर मलिक जो एक किसान भी है ने कहा पूरे प्रदेश के किसान सरकार की नीतियों से रोष में हैं। पूरे प्रदेश की 20 लाख एकड़ फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है।

खराब फसल की गिरदावरी न के बराबर करवा टाल रही सरकार

जिसको लेकर सरकार ने 1 अप्रैल से स्पेशल गिरदावरी शुरू करवाई थी। जोकि 10 दिनों में सिर्फ 2.50 लाख एकड़ हुईं हैं। अब सिर्फ 5 दिनों में 17.50 लाख एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है। उधर गिरदावरी न होने पाने के कारण खेतों में पड़ी गेहूं का दाना भी काला पड़ने लगा है और फसल भी खेतों में सड़ने लगी है। पहले तो ई फसल पोर्टल नहीं चल रहा था, अब सरकार किसानों की खराब फसल की गिरदावरी न के बराबर करवा टाल रही है। दूसरा जो किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में पहुंचे हैं, उसकी खरीद भी शुरू नहीं हुई है।

पोर्टल के हिसाब से खराब फसल का मुआवजा जारी किया जाए

जिला पूर्व संगठन मंत्री राकेश चुग ने कहा आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री से ये मांग करती है है कि जल्द ही पोर्टल के हिसाब से खराब फसल का मुआवजा जारी किया जाए। जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी पंजाब में 13 अप्रैल से पहले पहले मुआवजा देने की बात कह रही है और मुआवजा देना शुरू भी कर दिया गया। इस मौके पर इस मौके पर दीपक बग्गा, राकेश चुघ, कृष्ण अग्रवाल राजकुमार मुंडे, प्रमोद गुप्ता हरीश सलूजा, पवन कोहली, नीलम प्रणामी, आसद, योगेश, अनिल पांडे, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, जॉनी चावला व बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।