पानीपत ग्रामीण हलके के वार्ड 25 में काबड़ी रोड पर आप ने चलाया सदस्यता अभियान
Panipat News/AAP started membership drive on Kabadi Road in Ward 25 of Panipat Rural Constituency
हरियाणा प्रदेश में आप का पूरे जोर-शोर से चल रहा है सदस्यता अभियान: सुखबीर मलिक
आप के सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में है भारी जोश व उत्साह: राकेश चुघ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : ग्रामीण हलके के वार्ड 25 में काबड़ी रोड पर आम आदमी पार्टी की केंद्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक, पूर्व जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ एवं आप नेती संतोष शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड 25 की आसपास की कई कॉलोनियों के लोगों के सदस्यता फार्म भरे गये और उनको पार्टी का सदस्य बनाया गया। केंद्रीय परिषद के सदस्य सुखबीर मलिक ने कहा कि आप द्वारा हरियाणा प्रदेश में पूरे जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
10 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य
इस अभियान के तहत समस्त प्रदेश में आप द्वारा 10 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं राकेश चुघ ने कहा कि लोगों में आप का सदस्य बनने को लेकर भारी जोश एवं उत्साह है। प्रदेश की जनता भी हरियाणा में आप की सरकार बनाकर दिल्ली सरकार की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं पाना चाहती है। आप नेत्री संतोष शर्मा ने कहा कि कालोनियों में महिलाएं भी भारी संख्या में आप का सदस्य बन रही है। महिलाएं मौजूदा सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई से निजात पाना चाहती है। इस अवसर पर अमन शर्मा, विक्की कश्यप व नागेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।