• आप के सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में है भारी जोश व उत्साह: राकेश चुघ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहरी हलके के वार्ड 19 की शास्त्री कालोनी में रविवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ और पूर्व युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें शास्त्री कालोनी के अनेकों लोगों का सदस्यता फार्म भर कर उनको आप का सदस्य बनाया गया। इस मौके पर पूर्व जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने कहा कि आप द्वारा हरियाणा में पूरे जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के तहत पूरे हरियाणा में पार्टी द्वारा 10 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

लोगों में आप का सदस्य बनने को लेकर भारी जोश

चुघ ने कहा कि स्थानीय लोगों में आप का सदस्य बनने को लेकर भारी जोश है। पानीपत शहरी हलका सहित प्रदेश की जनता भी हरियाणा में आप की सरकार बनाकर दिल्ली सरकार की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं चाहती है। इस मौके पर राकेश चुघ व अर्जुन सिंह के अलावा पार्टी के कृष्ण कमल, बृज कुमार, इमताज मास्टर, इबरार मास्टर, दीपक बगा, फिरोज नवल, कोसर अंसारी, जन्नु अंसारी, सन्नी, देव कमल व सोनू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले, दृष्टिहीन और दिशाहीन है सुक्खू सरकार का बजट

यह भी पढ़ें : कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम राज्यपाल से मिलीं

यह भी पढ़ें : पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह भी पढ़ें : मेले व पर्व किसी भी समाज की जीवन परंपराओं व समृद्ध संस्कृति के परिचायक : राखिल काहलों

Connect With Us: Twitter Facebook