AAP Protest Against Broken Sanauli Road : पानीपत में मार्बल मार्केट के पास टूटे हुए सनौली रोड के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0
150
Panipat News/AAP Protest Against Broken Sanauli Road
पानीपत में मार्बल मार्केट के पास टूटे हुए सनौली रोड के विरोध में प्रदर्शन करते आप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
Aaj Samaj (आज समाज),AAP Protest Against Broken Sanauli Road,पानीपत:
पानीपत के गांव उग्राखेड़ी के नजदीक मार्बल मार्केट के पास कई वर्षो से टूटे हुए सनौली रोड के विरोध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने स्थानीय ग्रामीणों व दुकानदारों के साथ मिलकर शनिवार को सड़क पर भरे पानी के पास खड़े होकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ और प्रदेश के संयुक्त सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने किया। आप कार्यकर्ताओं ने टूटी हुई सड़क का समाधान करने को लेकर काफी देर तक हरियाणा सरकार, सांसद संजय भाटिया और ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
  • सरकार ने जल्द ही टूटे सनौली रोड की रिपेयर नहीं की तो आम आदमी पार्टी स्वयं व लोगों से चंदा मांगकर भरवाएगी सडक़ के गड्ढे

मार्बल मार्केट के पास करीब पौना किमी के क्षेत्र में टूटी हुई है

इस मौके पर राकेश चुघ व सुखबीर मलिक ने कहा कि सनौली रोड पिछले 5-6 सालों से उग्राखेड़ी की मार्बल मार्केट के पास करीब पौना किमी के क्षेत्र में टूटी हुई है। इसके समाधान को लेकर आप व संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किये गये पर आज तक भी इसका कोई समाधान नहीं किया गया। आप नेताओं ने कहा कि अब अगले माह महाशिवरात्रि का पर्व है और इससे पहले ही कावडियां हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने शुरू हो जाएगे। हालांकि बहुत से कावड़िए तो नंगे पैर चलते है और यहां पर टूटी हुई सड़क से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

सांसद, विधायक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे

चुघ व मलिक ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार व प्रशासन ने मारबल मार्केट के पास टूटे हुई इस सड़क का जुलाई के पहले सप्ताह तक समाधान नहीं किया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं, संगठनों, आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से चंदा एकत्रित करेगें और उस चंदे की राशि से शिवरात्रि से पहले ही इस टूटी हुई सड़क के गड्ढे भरवाने का काम किया जाएगा। वहीं आप नेताओं ने आरोप लगाया कि इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है और सड़क पर बने गड्ढों की वजह से रोजाना अनेकों विशेषकर बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। सनौली रोड के आसपास के दर्जनभर से ज्यादों गांवों व कालोनियों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मौजूदा भाजपा सांसद संजय भाटिया व पानीपत ग्रामीण विधायक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा हर बृहस्पतिवार को रेस्ट हाउस में दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनते हुए दावा करते है कि उन्होंने ग्रामीण हलके का चहुंमुखी विकास कर दिया है। राकेश चुघ व सुखबीर मलिक ने कहा कि विधायक महिपाल ढांडा को इस टूटी हुई सड़क को भी आकर देखना चाहिये, क्योंकि इसके आसपास का सारा क्षेत्र ग्रामीण हलके में पड़ता है। वहीं उन्होंने कहा कि विधायक को ग्रामीण हलके की कालोनियों में जाकर भी देखना चाहिए कि लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर आप नेत्री नीलम प्रणामी एवं स्थानीय महिलाओं रेखा, रामरती, सोनिया, पूजा व कांता आदि ने भी कहा कि सरकार ने जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं करवाई तो महिलाएं भी चंदा एकत्रित करने के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होगी। गांव उग्राखेड़ी के सरपंच पति सुधीर, रामनिवास व अन्य ग्रामीणों ने सडक़ के जल्द गड्ढे भरवाने की मांग की है।
ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर राजकुमार मुंडे, देवन सलूजा, दीपक बग्गा, मनमोहन सिंह, विकास तोमर, अर्जुन सिंह, बलजीत  सिंह, योगेश कौशिक, प्रितपाल सिंह, प्यारेलाल गुप्ता, राजकुमार मिगलानी, इकबाल पानीपती, जोनी सग्गु, हरीश सलुजा, पवन गर्ग, पवन कोहली व शालू प्रणामी आदि मौजूद रहे।