Aaj Samaj (आज समाज),AAP District President Rakesh Chugh,पानीपत: आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय फतेहचंद विज की पुण्य तिथि पर शिवाजी स्टेडियम में उनकी याद में फतेहचंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाई जा रही है, जोकि एक बहुत अच्छी बात है। लेकिन उस क्रिकेट टूर्नामेंट का नगर निगम के कर्मचारी लुत्फ उठा रहे है और इसके चलते नगर निगम का काम बाधित हो रहा है। शहर वासियों को प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी आदि कामों को लेकर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है। राकेश चुघ ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय फतेहचंद विज एक बहुत अच्छे इंसान थे और उनकी याद में विधायक प्रमोद विज द्वारा यदि प्रॉपर्टी व फैमिली आईडी आदि बनवाने का नगर निगम द्वारा शिवाजी स्टेडियम में कैंप लगवाया जाता तो अच्छा रहता।

नगर निगम बन चुका है भ्रष्टाचार का अड्डा

राकेश चुघ शनिवार को बरसत मोड के पास जीटी रोड स्थित पीवीआर के पास जनता प्रीमियर रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राकेश चुघ ने कहा कि शहर में बेसहारा गोवंश की वजह से अनेकों लोगों की जान जा चुकी है और अनेकों व्यक्ति घायल भी हो चुके है। इसलिए विधायक प्रमोद विज किक्रेट प्रतियोगिता की बजाए शहर में बेसहारा घुमने वाले गोवंश का समाधान करवाते तो शहर वासियों को भी राहत मिलती। वहीं राकेश चुघ ने आरोप लगाया कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।

एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा

उन्होंने महिला पहलवानों को लेकर कहा कि जब देश की नई संसद का उदघाटन हो रहा था तो उस वक्त दिल्ली में पहलवान खिलाड़ियों को सड़कों पर घसीटा जा रहा था। राकेश चुघ ने कहा कि देश में संविधान को बचाने के लिए आम आदमीपार्टी द्वारा जल्द ही बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। निगम पार्षदों के एक सवाल के जवाब में राकेश चुघ ने कहा सरकार को पानीपत के सभी 26 पार्षदों की प्रॉपर्टी की जांच करवाई जानी चाहिए। इस अवसर पर आप के प्रदेश के संयुक्त सचिव सुखबीर सिंह मलिक, जोनी चावला, दीपक बगा, हरीश बजाज,हरीश सलूजा, विपिन चावला, अर्जुन सिंह व राजकुमार आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान करेंगे जींद में विशाल तिरंगा

यात्रा में शिरकत 8 जून को आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि इसी 8 जून को जींद में आप द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भाग लेंगे। पानीपत जिला से भी भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में जींद पहुंचेंगे।