Panipat News/AAP celebrates victory in Delhi MCD elections by distributing laddoos
आप के सनौली रोड स्थित जिला कार्यालय पर ढोल की थाप पर नाचे कार्यकर्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर आप के पानीपत जिला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को सनौली रोड स्थित जिला कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया गया। आप कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर और ढोल की थाप पर डांस करते हुए जीत की खुशी मनाई। आप के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक और जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत देकर यह साबित कर दिया कि जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है।
चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा
उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा, मनमोहन सिंह, जिला सचिव देवेंद्र सलूजा, जिला अध्यक्ष एससी सैल राजकुमार मुंडे, ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र राठी, अंकित राठी, कुलदीप शर्मा, पवन कोहली, अर्जुन सिंह, अजय शर्मा, कृष्ण, पानीपत संगठन मंत्री हरीश बजाज, जिला प्रवक्ता हरीश सलूजा, पानीपत ग्रामीण संगठन मंत्री कृष्ण मलिक, राजकुमार चमराड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।