Aaj Samaj (आज समाज),AAP Black Flags Shown To Union Minister Anurag Thakur, पानीपत: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अनाज मंडी में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए शनिवार को सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से पानीपत  रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उसके उपरांत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के एल्डिको स्थित आवास पर नाश्ते के लिये जा रहे थे। पानीपत में जीटी रोड टोल प्लाजा के पास आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महिला पहलवानों के समर्थन में अनुराग ठाकुर को काले झंडे दिखाए और अनुराग ठाकुर गो बैक के नारे लगाए गए।
  • आप कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में अनुराग ठाकुर गो बैक के लगाए नारे
  • जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने शांतिपूर्वक तरीके से सड़क से दूर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस पर लगाया धक्का मुक्की करने का आरोप

इंस्पेक्टर प्रवीन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए

हालांकि आप कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की भनक लगते ही सेक्टर 13-17 पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को काले झंडे दिखाने से रोकना चाहा, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार अनुराग ठाकुर गो बैक के नारे लगाते रहे। हालांकि इस मौके पर आप नेताओं व पुलिस के बीच काफी नोकझोक भी हुई पर आप कार्यकर्ता सडक़ किनारे खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि महिला पहलवानों के समर्थन में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को शांतिपूर्वक तरीके से सडक़ के किनारे पर खड़े होकर काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सरकार के इशारे पर उनको रोकना चाहा और पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी की।

पुलिस बल में कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी

आरोप है कि पुलिस बल में कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी और पुरुष पुलिसकर्मियों ने ही महिला कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक की। चुघ ने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ महिला कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक की जाती है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है। जबकि आप कार्यकर्ता तो सडक़ से तो दूर खड़े होकर काले झंडे दिखा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे लेकिन भारी पुलिस बल ने फिर भी आप कार्यकर्ताओं को जबरन रोका गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के अलावा दलविंद्र चीमा, शिव अरोड़ा, दीपक बगा, अर्जुन सिंह, प्रीतपाल खेड़ा, प्रमोद गुप्ता, संतोष शर्मा, नीलम परणामी, सतीश शर्मा, योगेश कौशिक, गौरव शर्मा, पवन कोहली, हरदीप शर्मा, रेणु राणा, लवप्रीत, इरफाना व अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।