आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी-अडानी के पुतले फूंके

0
246
panipat News/Aam Aadmi Party workers burnt effigies of Modi-Adani
panipat News/Aam Aadmi Party workers burnt effigies of Modi-Adani
  • देश को ले डूबेगी मोदी-अडानी की दोस्ती : सुखबीर सिंह मलिक
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के पुतले फूंके। आप कार्यकर्ताओं ने मोदी और अडानी की दोस्ती को कोसते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी कार्यकर्ताओं ने संजय चौक पर मोदी और अडानी के पुतले फूंके। राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुखबीर मलिक ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी का घोटाला दबाना चाहती है। केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडानी को बचा रही है। उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनियों को 7 हजार करोड़ रूपया पीएनबी बैंक, साढ़े 36 हजार करोड़ रूपया एलआईसी का और 21 हजार करोड़ रूपया एसबीआई का अडानी का कम्पनियों में लगा हुआ था। जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी की कम्पनियां ले डूबी।

बिना सरकार की मिलीभगत से ये नहीं हो सकता

सुखबीर मलिक ने कहा कि हिन्डेनबर्ग के खुलासे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अडानी का बचाव करते नजर आए। पूर्व जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी जैसी कम्पनियों की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा घोटाला हो गया। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मिलीभगत से ये नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी सांसद में जेपीसी बना कर जांच करवाने की मांग करती है या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज इस घोटाले की जांच करें। पूर्व जिला प्रवक्ता इकबाल पानीपति ने भी संबोधित किया।

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर दीपक बग्गा, राज कुमार मुंडे, देवेंन सलुजा, हरीश सलुजा अजय शर्मा, नीलम प्रणामी, राजेश छोकर,जॉनी चावला, योगेश कौशिक ईक़बाल पानीपती शाकिर अली, वीरेंद्र आर्य डॉ सुरेंद्र सिंह मांडी, सुमेर खंडरा,डॉ जय सिंह, प्रितपाल, दीपक चौहान, डॉ सुरेश चौहान, मीनू, रेखा दहिया, देवीदयाल एसडीओ रिटायर, अर्जुन सिंह,पवन कोहली, प्रमोद शुक्ला एवम बहुत से कार्यकर्ता शामिल हुए।