Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party, पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि खट्टर सरकार की गलत नीतियों के चलते हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी व महंगाई में नंबर वन बनता जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में हर तीसरा ग्रेजुएट युवा बेरोजगार है और बेरोजगारों की संख्या करीब 24.80 लाख है। जबकि 20 से 24 वर्ष आयु के बेरोजगारों की संख्या 19.22 लाख है। जो युवा स्नातक है और उससे भी ऊपर की योग्यता रखते है, उनकी संख्या 6.02 लाख है। दसवीं से लेकर बारहवीं पास बेरोजगारों की संख्या करीब 18.24 लाख है। राकेश चुघ मंगलवार को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
- प्रदेश में करीब 2 लाख कर्मचारियों के पद पड़े हुए है खाली, सरकार ने नहीं की कर्मचारियों की भर्ती: राकेश चुघ
- प्रदेश में शिक्षा, बेरोजगारी व स्वास्थ्य आदि मामलों को लेकर डीसी के माध्यम से आप ज्ञापन सौंपेगी आज
- आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने सनौली रोड कार्यालय में की पत्रकार वार्ता
हरियाणा में 1.82 लाख कर्मचारियों के पद खाली
इस मौके पर आप के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक, प्रदेश संयुक्त सचिव कृष्ण अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त सचिव(एससी सेल) राजकुमार मुंडे और जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे। वहीं राकेश चुघ ने कहा कि हरियाणा में वर्क लोड के अनुसार 9 लाख कर्मचारी होने चाहिए पर हरियाणा में कर्मचारियों की संख्या करीब 3.40 लाख है। जबकि हर साल 5 हजार कर्मचारी रिटायर होते है पर नई भर्ती की प्रक्रिया कम है। हरियाणा में 1.82 लाख कर्मचारियों के पद खाली पड़े है और खट्टर सरकार ने एक अप्रैल 2023 को करीब 13000 पदों को ही समाप्त कर दिया है।
सीईटी को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी रोष
राकेश चुघ ने कहा कि हरियाणा में आबादी के हिसाब से 10000 डॉक्टरों की जरूरत है जबकि प्रदेश में अभी 4 हजार डॉक्टर ही काम कर रहे है और 6 हजार डॉक्टरों के पद खाली पड़े है। प्रदेश में एमडी के कुल 241 पदों में से 191 खाली पड़े है। महिला रोग विशेषज्ञों के 193 में से 98 पद खाली पड़े है। बाल रोग विशेषज्ञों के 146 में से 81 पद खाली है। डॉक्टरों की कमी से कैसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकती है। राकेश चुघ ने कहा कि सीईटी को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी रोष है। पिछले चार साल में खट्टर सरकार ने सही से कोई भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की है। सरकार को सभी क्वालीफाई उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने का मौका देना चाहिये।
खट्टर सरकार युवाओं के भविष्य से कर रही है खिलवाड़
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। प्रदेश सरकार नौकरियां समाप्त कर रही है। जबकि प्रदेश में करीब 2 लाख पद खाली पड़े हुए है। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीएससी, एसएससी सहित अन्य परीक्षाओं में 10 गुणा अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है लेकिन खट्टर सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। राकेश चुघ ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य आदि मामलों को लेकर 28 जून को आप पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जबकि 29 जून को आम आदमी पार्टी द्वारा इन्ही मामलों को लेकर सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा।