Aam Aadmi Party : पंजाब की ऐतिहासिक जीत एवं भाजपा का भ्रष्टाचार लाएगा हरियाणा की राजनीति में परिवर्तन : सुखवीर मालिक

0
337
Aaj Samaj, (आज समाज)Aam Aadmi Party,पानीपत : बीजेपी राज्य सरकार द्वारा बार-बार निगम के चुनाव टालने पर आम आदमी पार्टी नेता सुखवीर मालिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में ऐतिहासिक जीत और हरियाणा में बढ़ते हुए भारी भरकम भ्रष्टाचार से हरियाणा की राजनीति बदलती नजर आ रही है। अब हरियाणा में जगह-जगह आम आदमी पार्टी के कार्यालय खोले जा रहे हैं और लोगों की जॉइनिंग कराई जा रही है। पिछले 1 महीने में तकरीबन 12 लाख सदस्यों को आम आदमी पार्टी परिवार में जोड़ा और आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ सभी निगम के चुनाव में लगी है।

भाजपा सरकार चुनाव से भाग रही है

2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी महिला सशक्तिकरण जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के कार्य करेगी आम आदमी पार्टी। भाजपा सरकार चुनाव से भाग रही है। कायदे से चुनाव हो जाने चाहिए थे। पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है नगर कार्य कराने में असमर्थ है। ऐसे में इन सभी शहरों की जिम्मेवारी कौन उठाएगा। पार्षदों के कार्यकाल में जनता बेहद परेशान रही और अब जब कार्यकाल भी समाप्त हो गया है तो जनता की गुहार कौन सुनेगा। जमीन पर किसी भी वार्ड में भाजपा के पार्षदों ने कोई भी कार्य नहीं किया।