Aadhaar card can be updated free of cost till June 14. : आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना अनिवार्य : डीसी

0
167
Karnal News Last date for updating Aadhaar card by UIDAI
Karnal News Last date for updating Aadhaar card by UIDAI
Aaj samaj (आज समाज),Aadhaar card can be updated free of cost till June 14.,पानीपत: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए नागरिक आगामी 14 जून 2023 तक अपने आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करा सकते हैं। उन्होने बताया कि ऐसे नागरिक जिन्होंने पिछले आठ या दस सालों में अपना आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • नये आधार कार्ड व जरूरी अपडेटशन पर आगामी 14 जून तक नहीं लगेगा शुल्क

डेमोग्राफिक अपडेट कराने पर 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर 100 रुपये फीस

यूआईडीएआई ने 14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है। आधार अपडेटशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आधार केंद्रों पर डेमोग्राफिक अपडेट कराने पर 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर 100 रुपये फीस निर्धारित की गई है। जबकि नये आधार कार्ड बनाने और जरूरी बायोमेट्रिक अपडेटशन पर कोई फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जीरो से पांच वर्ष के आयु के बच्चों के किसी भी आधार केंद्र पर नया आधार कार्ड बनवाया जा सकता है जबकि पांच वर्ष अधिक आयु के बच्चों व नागरिकों के नये आधार कार्ड बनाने की सुविधा सरल केंद्रों पर उपलब्ध है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 2 June 2023: कर्क और मकर राशि पर ग्रह बहुत मेहरबान नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कन्या और धनु राशि पर खतरे की घंटी बज रही है. 

यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Vastu : वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के कई बड़े फायदे, करते ही घर में होने लगती है धन की वृद्धि

Connect With Us: Twitter Facebook