सड़क हादसे में युवक की मौत

0
190
Panipat News/A Youngster died in a road accident
Panipat News/A Youngster died in a road accident

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। गांव मच्छरौली के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। मिली जानकारी के अनुसार यू.पी. के हरिद्वार के गांव खाताखेड़ी वासी नसीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 12 साल पहले मेरे बहनोई की मौत हो गई थी। मेरी बहन की तीन लड़की व एक लड़का था। उसने बताया कि 23 मार्च को 33 वर्षीय मेरा भांजा साजिद घर से काम धंधे के लिए निकला था। 26 मार्च को भांजे साजिद का गांव मच्छरौली जी.टी. रोड़ पर सड़क हादसा हो गया। जिसे राहगीरो ने उपचार के लिए समालखा के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टर ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। उसने बताया कि 3 अप्रैल को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही इस संबंध में जांच अधिकारी एवं सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नसीर के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पी.जी.आई. रोहतक में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल

यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook