आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के मतलौडा कस्बे के गांव कवि के बाहर सड़क पर एक तेज रफ्तार तेल टैंकर चालक ने युवक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना गांव के एक युवक ने पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में मंजीत ने बताया कि वह गांव कवि का रहने वाला है।
आरोपी तेज गति से टैंकर समेत फरार
30 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच उनके गांव का लड़का कृष्ण पुत्र दरिया अपने खेत से गांव की ओर आ रहा था। जब वह संदीप के खेत के सामने पहुंचा तो वह एक तेल का टैंकर उनके गांव की ओर से आ रहा था। जिसने देखते ही देखते कृष्ण को टक्कर मार दी। मौके पर खड़े लोगों ने जब आरोपी टैंकर चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने अपने टैंकर की और गति बढ़ा ली। इसके बाद वह वहां से तेज गति से टैंकर समेत फरार हो गया। टैंकर का नंबर एचआर69ई-8300 है। इसके बाद घायल अवस्था में कृष्ण को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था।