Intention of Stealing : मकान में चोरी की नियत से घुसा युवक, मामला दर्ज 

0
340
Panipat News/A young man entered the house with the intention of stealing
Panipat News/A young man entered the house with the intention of stealing
Aaj Samaj (आज समाज),Intention of Stealing, पानीपत :  एल्डिको कॉलोनी पानीपत के एक युवक मकान में चोरी की नियत से घुसा। सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सी 10-27 सेक्टर 4 एल्डिको कॉलोनी पानीपत वासी महिला सुनीता सक्सेना ने बताया कि वे प्रथम तल पर रहते हैं। 8 मई की रात को करीब 11:15 बजे किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया।

शोर सुनकर अज्ञात लड़का पीछे वाली दीवार फांद कर भाग गया

दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर मैंने और मेरी लड़की पूजा ने उठकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया। कैमरे में देखने पर हमें पता चला कि एक लड़के ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और हाथ में चाकू नुमा हथियार लिए हुए था। युवक के हाथ में हथियार देखकर हम घबरा गए और हमने शोर मचा दिया। हमारा शोर सुनकर अज्ञात लड़का पीछे वाली दीवार फांद कर भाग गया। युवक हमारे घर में चोरी की नियत से आया था। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 , 511 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।