विधायक प्रमोद विज के ड्रीम प्रोजेक्ट इनडोर स्टेडियम के निर्माण पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की लगी मोहर

0
250
Panipat News/A sports stadium with state-of-the-art facilities will be built in Panipat at a cost of Rs 40 crore.
Panipat News/A sports stadium with state-of-the-art facilities will be built in Panipat at a cost of Rs 40 crore.
  • 40 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त खेल स्टेडियम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर को विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 40 करोड़ की लागत से बनने जा रहे, इनडोर स्टेडियम को बनाने की मंजूरी दे दी है। पानीपत शहर में युवाओ के लिए इनडोर खेल स्टेडियम बनाना विधायक प्रमोद विज का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं एवं उनकी कार्ययोजना में मुख्यरूप से शामिल हैं। स्टेडियम बनाने के लिए एवं इसकी  राशि की मंजूरी के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री से माँग की थी। मुख्यमंत्री ने शहरी निकाय विभाग को योजना को हस्तांतरित करके अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। स्टेडियम का निर्माण दिव्य नगर योजना की राशि से कराया जाएगा।

पानीपत शहर में इनडोर स्टेडियम बनाना मेरा सपना : विधायक प्रमोद विज

पानीपत शहर मे इनडोर स्टेडियम बनाने की मंजूरी देने के लिए विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पानीपत शहर में इनडोर स्टेडियम बनाना मेरा सपना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इस क्रम में पानीपत में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ – साथ पानीपत का चंहुमुखी विकास हो रहा है। विधायक व्हिच ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का आभार व्यक्त करता करते हैं। शीघ्र ही लगभग 40 करोड़ की लागत से शहर की सनौली रोड पर स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास इनडोर स्टेडियम बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

खेल जगत के लोगों ने व्यक्त की खुशी

शहर में इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इस बात से खेल जगत के लोगो में भी खुशी का माहौल है। पानीपत डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य सतीश महाजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व में किसी भी सरकार ने पानीपत के लिए इस कार्य के बारे में नहीं सोचा। इस स्टेडियम के बन जाने के बाद शहर के युवाओं को खेल का नया स्थान मिलेगा और खेल जगत में पानीपत के बच्चो को भी स्थान प्राप्त होगा। कोच महिपाल का कहना है स्टेडियम के बनने से बच्चो को प्रैक्टिस का नया स्थान मिलेगा। मैं विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त करता हूं। वही बॉक्सिंग कोच सुनील का कहना है कि पानीपत में अभी तक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए कोई उपयुक्त सरकारी स्थान नहीं था, शहर के हजारो बच्चों को असुविधा होती थी एवं बॉक्सिंग सीखने के लिए बाहर जाना पड़ता था नए इंडोर स्टेडियम के बनने के बाद बच्चों को बहुत सुविधा होगी मैं विधायक प्रमोद विज का बच्चों की तरफ से आभारी हूं एवं उनका धन्यवाद करता हूं।

खेले जा सकेंगे 5 तरह के खेल

इंडोर स्टेडियम में बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और व्रेस्लिंग कोर्ट के साथ –साथ बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया जाएगा।

यह होंगी सुविधाएं

स्टेडियम 3 फ्लोर का होगा एवं 6900 स्क्वायर मीटर में बनाया जाएगा। इंडोर स्टेडियम के अंदर लड़कियों और लड़को के लिए टॉयलेट बनाए जाएंगे साथ में वी आई पी रूम और लाउन्ज की भी सुविधा होगी। खिलाड़ियों के प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड रूम विशेष रूप से बनाया जाएगा एवं खेल दर्शको के बैठने के लिए भी स्थान की व्यवस्था होगी, जिससे दर्शक खेल का आनंद ले सके और बाहर से आने वाले महिला और पुरुषो के लिए तीनो फ्लोर में शौचालय की अलग सुविधा होगी एवं कार और बाइक पार्किंग हेतु भी स्थान बनाया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की भी सुविधा होगी एवं तीनो फ्लोर की कनेक्टिविटी के लिए सीढ़िया तो बनाई ही जाएँगी साथ में लिफ्ट भी समय की बचत करने के लिए स्टेडियम में लगाई जाएँगी। खान –पान की सुविधा के लिए कैन्टीन और शारीरिक व्यायाम के लिए आधुनिक जीम के साथ कोचस के लिए 3 रूम और रखरखाव करने वाले विभाग के लिए भी रूम बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को कांटी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : जिन बच्चों के माँ-बाप ने त्याग दिया है, क्या उन्हें आरक्षण नहीं मिलेगा? हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लताड़ा

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook