Panipat News : सींक स्थित इण्डोलॉजी स्कूल में आध्यात्मिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

0
123
A spiritual seminar was organized at the Indology School in Seekk

(Panipat News) पानीपत। मंगलवार को स्कूल की मॉर्निंग असेंबली में दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त एसीपी रामकुमार मलिक द्वारा आध्यात्मिक व भौतिक मनुष्य जीवन पर प्रकाश डाला। और विद्यार्थियों को अपने जीवन में अपनाने के लिये प्रेरित किया।

रामकुमार मलिक द्वारा स्कूल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता हिमांशी व नैन्शू प्रथम स्थान, अन्नू व दीक्षा को द्वितीय स्थान और कोमल व रिया को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया। इसके अलावा कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों हिमांशी, कोमल, दीप्ति, कार्तिक को रामकुमार मलिक, विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा, प्राचार्या ज्योति हुड्डा, उप प्राचार्य विनोद मलिक, सीनियर कोऑर्डिनेटर सुशील मलिक द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा द्वारा रामकुमार मलिक को शॉल भेंट करके सम्मानित करते हुए संस्था की तरह से उनका आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक गण मौजूद रहे।